जैसा भाटी ९२

:: जैसा भाटी ९२ ::

महारावल केहर के पुत्र कलकन के पुत्र जैसा के वंशज जैसा भाटी दुसरे पुत्र सांतसी भाटी कहलाये | जैसा ने जैसलमेर से ९ किलोमीटर की दूरी पर थाट गाँव बसाया था | जैसा के पुत्र १ आणद २ जोधा ३ भैरुदास नामक ३ पुत्र हुए थे | जैसा के द्वतीय पुत्र जोधा के वंशजों का खूब विस्तार हुआ और जोधपुर राज्य की सेवा में रहकर अनेक जागीरें प्राप्त करने उन्हें सोभाग्य मिला | जोधा भाटी ने राव सूजा के यहाँ रहकर अपनी सेवाएं अर्पित की | विक्रमी संवत १५२२ फाल्गुन बदी २ को जोधा ने गंगाजी की यात्रा की थी | जोधा के पुत्र १ राम २ नारायण ३ दुर्जन ४ आशा ५ भोजा ६ पंचायण ७ माला नामक सात पुत्र थे | रामा जोधपुर नरेश राव मालदेव की सेवा में रहा | उन्हें १५ गाँव समेत बालरवा की जागीर मिली | आणद के वंशजों की मारवाड़ में इतिहास में निर्णयाक भूमिका रही | जोधपुर राज्य के शासन प्रबंध में जहाँ इनका सराहनीय योग्यदान रहा वहीँ सेनिक अभियानों में इन्होने रण कुशलता का परिचय देकर अपनी विशिष्ट पहचान बनायीं और जागीरें अर्जित करने में वे सफल हुए | गोविन्ददास भाटी जैसे प्रशासनिक अधिकारीयों ने जोधपुर राज्य के पडोसी राज्यों के साथ मधुर सम्बन्ध स्थापन करने के लिए उल्लेखनीय कदम उठाये और हर प्रकार से राज्य की स्थति के सुधारने में अपना अमूल्य योग्दान दिया |
लगातार .

Previous Post Next Post