153 राव मूलराज प्रथम (भाटी १४) और राव उदयराव (भाटी १४ )

::राव मूलराज प्रथम (भाटी 14)::

राव मूलराज प्रथम गढ़ मरोठ के सिंहासन पर संवत 713 विक्रमी को आसीन हुए । इनका विवाह द्रोनपुर के राव दइया धारू की पुत्री हंसकंवर से दूसरा विवाह गढ़ मंडोर के राजा पंवार उदयराज की पुत्री सूरज कँवर से तीसरा विवाह सातलमेर के तुन्वर राजा की पुत्री से हुआ । इनके पुत्र 1 उदयराव 2 गंगेऊ 3 गोटड बाई रामकंवर थी । कुवर मूलराज ने मुस्लमानो से युद्ध करके गढ़ मुमण वाहन तथा भटनेर पर अपना अधिकार कर लिया ।

::राव उदयराव (भाटी 15)::

राव उदयराव गढ़ मारोट पर विक्रमी संवत 739 को राजगादी पर बिराजे । इनके 7 रानिया थी । इनका विवाह गढ़ पाटन के राणा बोड़ा केशवदास की पुत्री हंसकंवर से दूसरा विवाह गढ़ तोड़ा के राव सोलंकी देपाल की पुत्री जसोदा से हुआ । पांच सतिया हुई इनके पुत्र 1 मझमराव 2 सिघराव 3 जालणसी बाई प्रथुकँवर थी ।

:: सिघराव भाटी 3::

राव उदयराव के पुत्र सिघराव के वंशज सिघराव भाटी कहलाये


Previous Post Next Post