भटनेर का प्रथम साका ( जोहर )

::भटनेर का प्रथम जोहर ( हनुमानगढ़ )::

जब मोहम्मद गजनवी ने भारत पर कई आक्रमण किये तो एक बार उसने भटनेर पर भी जोर अजमाइस की उस समय भटनेर का स्वामी विजयराज भाटी था । विजयराज ने वीरता के साथ गजनवी का सामना किया । तीन दिन - रात तक भीषण युद्ध चलता रहा । तब वीर क्षत्राणीयों ने अपने सम्मान की रक्षा हेतु जोहर की ज्वाला में प्रवेश किया । इसके बाद भाटी नंगी तलवारे लेकर किले का दरवाजा खोल कर गजनी की सेना पर टूट पड़े इस संग्राम में विजयराव भाटी वीरगति प्राप्त हो गए । असंख्य गजनी सैनिक मारे गये इस युद्ध के समय वीर विनोद नामक ग्रन्थ में कविराज स्यामलदास ने वि, सं ,1062 तथा ई सन 1005 माना.

लगातार .
जय श्री कृष्णा 
Previous Post Next Post