भाटी महाराजा द्वारा भटनेर गढ़ का निर्माण

:: कनकपुर के राजा पर आक्रमण ::

भाटी ने कनकपुर के बाघेले राजा वीरभाणु पर अपने तीस हजार घुड़सवार तथा असंख्य पैदल सेना के साथ आक्रमण किया । इस युद्ध में राजा वीरभाणु परास्त हुआ । उसकी 40000 सेना मारी गई
भाटी ने अपने समस्त शत्रुओ को जीत कर इतना धन इकठा किया की जो हजारो खच्चरों पर भरकर लाया गया ।

:: भटनेर गढ़ (हनुमान गढ़ का निर्माण कराना)::

भाटी ने विक्रमी संवंत 342 में भटनेर का गढ़ बनवाया । भटनेर को आजकल हनुमान गढ़ कहते है ।इस गढ़ के 52 भूर्ज है
 :: भटिंडा के गढ़ का निर्माण ::
भाटी ने भटिंडा के गढ़ का निर्माण कराया




Previous Post Next Post