भटनेर का दूसरा शाका and bhati sanvat 1716 vartman

:: भटनेर का दूसरा शाका ::

अमीर तेमूर लंग ने भारत पर चढ़ाई की । उस समय भटनेर का शासक दुलचंद भाटी था । तेमूर ने भटनेर को घेरा भाटियों ने कडा संघर्ष किया किन्तु तेमूर की सेना के आगे टिक नहीं सके अंतिम वीर क्षत्रानियो ने जोहर किया और ओरतों के जल जाने के बाद दुलचंद भाटी अपने साथियों सहित युद्ध करते हुए शहीद हुए यह युद्ध 1398 ई. में हुआ    
:: भाटी संवत (1716 वर्तमान )::

भाटी ने अपने नाम से भाटी संवत चलाया इस भाटी संवत के कई शिलालेख जैसलमेर जिले में मिले है मार्ग शीर्ष सुदी 1 से नया साल चालू होता है.

Previous Post Next Post