बरसलपुर का गढ़

 :: बरसलपुर का गढ़ :

बरसलपुर का गढ़ मजबूत रोड़े पथ्थरों से बना हुआ है । इसके सोलह भूर्ज है । पूर्व मुखी  दरवाजा है । इसमें लक्ष्मीनाथ जी व् पार्श्वनाथजी के जुड़वे मंदिर है । तीन मंदिर १ देवी महिषासुर मर्दिनी २ सांगियाजी ३ सावलदे के है । अन्य मंदिर रामदेव क्षेत्रपाल के है । रावत खेमाल के पुत्र करण  को उसके वीरोचित शाहस एवं बलिदान के लिए पूगल के राव बरसिंह ने उनके पुत्र अमरसिंह को जयमलसर की अलग जागीरी प्रदान की । और रावत की पदवी प्रदान की । रावत खेमाल जी के बलिदान के कारण उनके पुत्र जेतसी को रावत से राव राव की पदवी दी बरसल के राव जेतसिंह के वंशज जेतावत खिंया कहलाये । रावत खेमाल के चोथे पुत्र धनराज के वंशज धनराजोत खिंया कहलाये । इनके वंशज बीठ नोक है । धनराज के द्वतीय पुत्र ठाकुर सी को खिंदासर की जागीरी दी । इनके वंशज खंगार के पुत्र जेतमाल जोधपुर राज्य में रहे । जेतमाल के पुत्र काना को जोधपुर द्वारा मिठडिये की जागीरी सन १६१५ ई विक्रमी संवत १७६२ में दी गयी । इस प्रकार रावत खेमाल के ३ नख १ जैतावत २ करणोत ३ धनराजोत खिंया केलण भाटी हुए । १ बरसलपुर २ जयमलसर ३ बीठनोक ४ खीदासर और जांगलू की जागीरी में लगभग एक सो गाँव है । बरसलपुर  के राव १० केसरीसिंह ११ लखधीरसिंह १२ अमरसिंह १३ मानसिंह १४ साहिबसिंह १५ जीतसिंह १६ धनेसिंह १७ मोतीसिंह १८ बनेसिंह १९ प्रथ्विसिंह २० सजनसिंह । बरसलपुर के राव प्रथ्विसिंह योग्य एवं लोक प्रिय व्यक्ति थे । ये अनेक वर्षों तक कोलायत पंचायत समिति के प्रधान रह चुके । इनका देहांत ५ -८-१९८८  को हो गया । वरसलपुर के राव मोतीसिंह के पुत्र भूरसिंह भी ख्याति प्राप्त व्यक्ति थे । भारत पाक सीमा पर डाकू उन्मुलन्न अभियान राज्य सरकार और पुलिस विभाग के साथ अच्छा तालमेल रहा । दुर्भाग्य से डाकू उन्मुलन्न कार्य में डाकुओं से साथ संघर्ष में मारे गए । इनके पुत्र देवीसिंह भाटी इक्कीस वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के पर्त्यासी तथा राजस्थान के नहर मंत्री के पद पर रहे । ये जन सेवक लोक प्रिय नेता है इनकी आवाज राजस्थान विधान सभा में अनेक सामाजिक और राजनेतिक मामलों में गूंजती है । इनका विवाह आसपालसर के जाने -माने डा. रूपसिंह की पुत्री से हुआ डा . रूपसिंह सेवा निवृत के पश्चात् हनुमानगढ़ के टाउन में रहते है । वहीँ उनका निधन हुआ । इनके ३ बहिने है । वर्तमान में आप सामाजिक न्याय मंच राजस्थान के सचिव पद से सुशोभित कर रहे है और कोलायत में विधायक पद पर भी रह चुके है


Previous Post Next Post