भणकमल भाटी ५३

::  भणकमल भाटी ५२  ::

महारावल  कालण के तीसरे पुत्र आसकरण के वंशज भणकमल भाटी कहलाये भंभारा गाँव बसाया । फतेहगढ़ तहसील जैसलमेर में छतांगढ़ , जोधा ,आला , अड़बाला , गेराजा , हापा खुर्द व् हापा कला ,पाला व् रामगढ़ तहसील में सोनू ,बोहा तथा सम तहसील में डुजासर गाँव भणकमल भाटियों के है । भणकमल भाटियों की की पहले जागीरी अजासर और टोटा गाँव में थी । लाठी परगने में लुहारकी पर भी इनका अधिकार था । बीकानेर में हददों का वास और उदालिया वास इनकी जागीरी में रहा । मारवाड़ में तीवरी और आहू में भी भणकमल भाटी निवास करते है । ओसिया , वासणी , पोपावास ,सिणली ,डिगा री ढाणी ( मालूँगा के पास ) और पालडी नाथान में निवास करते है ।
Previous Post Next Post