महाराजा देरावर का कई गढ़ पर अधिकार जमाना

:: भटिंडा पर पुनः अधिपत्य ::

महारावाल देरावर ने भटिंडा में राज्य जमाकर अपने पिता के राज्य को भी पुनः प्राप्त किया ।

:: मारवाड़ के नवदुर्गो पर अधिपत्य ::

महारावल देरावर ने अल्प समय में ही अपने प्राचीन शत्रु लंगाहो और पंवारो को परास्त कर मारवाड़ के नवदुर्गो पर अपना अधिकार कर लिया ।
:: गढ़ जूना पर अधिकार ::

 महारावल देरावर ने अपने मामा जुजराज का वध करके गढ़ जूने पर अधिकार कर लिया ।

:: सिवाणा पर अधिकार ::

महारावल देरावर ने सातल नेपा का वध करके गढ़ सिवाणा पर अधिकार कर लिया ।

:: लुद्र्वा पर अधिकार ::

महारावल देरावर ने भाण भू का वध करके लुद्र्वा पर अपना अधिकार कर लिया ।

 :: अजमेर पर अधिकार ::

महारावल देरावर ने संगसुर का वध करके अजमेर पर अपना अधिकार कर लिया ।

 :: आबू पर अधिकार ::

महारावल देरावर ने आबू के महाराजा का वध करके अपना अधिकार जमा लिया ।

 :: जालोर पर अधिकार ::

महारावल देरावर ने राजा भोज का वध करके जालोर पर अपना अधिकार कर लिया ।

 :: घाट व् राताकोट पर अधिपत्य ::

महारावल देरावर ने राजा अजीत सिंह को हराकर घाट व् रताकोट पर अपना अधिपत्य जमा लिया । महारावल ने अपने प्रेतक राज्य के सिवाय मुमण , किरोहर आदी राज्यों को अपने अधिकार में कर विजय पताका लहराई ।

:: साल कटारी में अमरकोट को देना ::

महारावल देरावर का विवाह अजीत सिंह सोढ़े की कन्या अगरकंवर के साथ होने पर साल कटारी में अमरकोट व् रताकोट  दिए । महारावल ने 121 वर्ष राज्य किया ।

:: तराडूसर तालाब का निर्माण ::

 महारावाल ने अपने पितामह के नाम से तराडूसर तालाब का निर्माण करवाया ।
  एंड एक और तालाब चिजड़ासर का भी निर्माण अपने पिता के नाम से कराया ।

  :: लच्छीसर का निर्माण ::

महारावल ने अपनी महारानी के नाम से लच्छीसर तालाब का निर्माण करवाया ।

:: देरावरसर तालाब का निर्माण ::

महारावल देरावर ने अपने नाम से देरावरसर तालाब का निर्माण करवाया । जो अब देरावर गढ़ के पास भावलपुर पाकिस्तान में है । बाकि सब जैसलमेर जिले में है


Previous Post Next Post