सेरा भाटी 1 और महाराजा भूपत भाटी 2

:: सेरा ( भाटी 2 ):

महाराजा भाटी 140 के दुसरे पुत्र सिंहराव के सेरा भाटी कहलाये । सेरा गाँव बसाया तथा सेरा की तालाब का निर्माण करवाया । सेरा गाँव जैसलमेर से रामगढ़ रोड पर 55 कि. मी. सोनू गाँव से पूनम नगर रोड पर 5 किलोमीटर पर बसा है । जो भाटी जी के वंशजो में प्रथम भाटी कहलाये । जिनके सेरावा में लगभग 40 परिवार है । उतमसिंह पुत्र बाघसिंह सीमा सुरक्षा पद के सूबेदार पद से सेनानिवृत हुए ।

:: 141 महाराजा भूपत ( भाटी 2 )::

महाराजा भूपत संवत 352 वि.को गढ़ भटनेर (हनुमानगढ़ ) के सिंहासन पर विराजमान हुए । इनका विवाह गढ़ महोबा के राजा राठौर चंद की पुत्री भलामदे से दूसरा गढ़ आबू के पंवार राजा सूरज की पुत्री गंगा कुंवर से हुआ । गंगा कुंवर सती हुई । इनके पुत्र 1 भीम 2 जांझन 3 अन्तेराव थे बाइसा 1 राजबाई 2 मुरालकुंवर थी


जय श्री कृष्णा  
Previous Post Next Post