83 राजा सूरतपल से लेकर ८६ उसरसेन तक का भाटियो का इतिहास

:: 83 सूरतपाल ::

बंजतपाल  के पुत्र सूरतपाल  गढ़ लाहौर के सिंहासन पर बेठे । इनका विवाह सोभादत गहलोत की पुत्री पेह्पावती से हुआ । इनके 1 रुकमसेन 2 प्रथु  3 प्रबु 4 किरतसेन 5 भरथ नामक पुत्र हुए

::84 रुकमसेन ::

सूरतपल के पुत्र रुकमसेन गढ़ लाहौर के सिंहासन पर बेठे इनका विवाह सोरामपुर के सोलंकी रजा देवजस की पुत्री से हुआ ।

::85 कनकसेन ::

रुकमसेन के पुत्र कनकसेन गढ़ लाहौर के सिंहासन पर बेठे इनका विवाह गढ़ अयोध्या के कछवाहा राजा कछ्सेन की पुत्री रामकुंवर से हुआ । इनके 1 उसरसेन 2 माणकपाल  पुत्र थे

:: 86 उसरसेन :;

कनकसेन के पुत्र उसरसेन गढ़ लाहौर पर बिराजे इनके 27 रानिया थी । इनका विवाह पंवार किरतसेन की पुत्री राजकुंवर से हुआ इनके पुत्र 1 सवाईतसेन 2 भारमल 3 आनंदमल 4 गंगादास 5 बछराज थे.

लगातार .
Previous Post Next Post