:: 186 महारावल मालदेव जी ( भाटी 47 )::
१ बाड़मेरी रावत पुनराज की पुत्री सती हुयी | २ बीकानेर के राव जैतसी की पुत्री राजकुंवर ३ गढ़ जोधपुर के झाला देईदास की पुत्री सूरजकँवर सती हुयी | ४ उदयपुर के राणा सिसोदिया उदेसिंह की पुत्री चैनकँवर ५ सोढा सूरजमल की पुत्री नवल कँवर ६ सिरोही के देवड़ा राव हमीर की पुत्री जैतकँवर ७ चावड़ी भीमजी की पुत्री माणकँवर सती हुयी | ८ मेड़ता के ठाकुर जेतसिंह की पुत्री लाड़कँवर 9 कल्यानपुर के चौहान राव माँडण जी की पुत्री प्रेमकंवर सती हुयी | इनकी पुत्रियाँ कनक कंवर सोन कंवर |
इनके पुत्र
१ण भवानी दास
२ पाटवी हरराज
३ खेतसिंह
४ नारायण दास
५ सेसमल जी
६ नैतसिंह
७ डूंगरसिंह
८ पूरनमल थे |
जिन्होंने अलग -अलग गाँव बसाये तथा उनके नाम साखाये चलायी जो अगले अंक में दिखाई जाएगी