:: अवधास नगर की स्थापना ::
महाराजा अपराजीत ने अवधास नगर बसाया ।
:: मागड़दा का राज्य स्थापित करना ::
अपराजीत के पुत्र इन्द्रजीत ने मागड़दा का राज्य स्थापित किया।
:: 73 राजा कनकसेन ::
अपराजीत के पुत्र कनकसेन राजा हुए । इनका विवाह सोलंकी राजा घडसी की पुत्री गोविन्द कुंवर से हुआ । कुंवर सुगन सेन पाटवी ।
::74 सुगनसेन ::
कनकसेन के पुत्र सुगनसेन राजा हुए । इनका विवाह अयोध्या के रघुवंसी राजा इसना की पुत्री से हुआ । पाटवी भगवान जीत थे ।
::75 महाराजा भगवान जीत ::
महाराजा कनकसेन के पुत्र भगवान जीत राजा हुए । इनका विवाह तुंवर राजा वजेदेव की पुत्री कमलावती से हुआ । भगवान जीत जी ने अवधास में 21 बावडिया का निर्माण करवाया । बाग लगवाया एंड राजसूर्य यज्ञ किया । मथुरा के पूर्व के राजा पाकना सू दंड वसूल किया । मथुरा राजधानी स्थापित की भाट अंगद ने लाख पसाव दीनो।इनके पुत्र 1 किरतसेन 2 विरधसेन 3 पूरणसी 4 भोज 5 सारंगदेव ।